जितना परिश्रम कर लोग इकोनॉमिक्स, मेडिसिन, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस और साइंस पढ़ कर बड़े बड़े पद हासिल करते हैं, विदेशों में झंडे गाढ़ते हैं, उस का ५ प्रतिशत भी यदि थोड़ा सा सही, सार्वजनिक वैज्ञानिक तथ्यों पे आधारित विश्वसनीय इतिहास पढ़ने में भी अतिरिक्त लगा लें तो अंध भक्ति और झूठे अहम का भूत तुरंत उतर जाएगा। कई देवता, महात्मा, राजा, चक्रवर्ती सम्राट, पैग़म्बर, धर्मगुरु, आक्रमणकारी, धर्मस्थल, मंदिर, मस्जिद, गिरजे, क़ब्रें, मज़ारें, समाधियाँ, किताबें, काव्य, ग्रंथ और चमत्कार, जादू टोने और उन सभी पे धरी धारणाएँ, धराशाही हो जाएँगी।
No comments:
Post a Comment